आंबडेकर ने भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का कार्य किया : Yogi Adityanath

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2024

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आंबेडकर ने भारतीय संविधान के शिल्पी के रूप में भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का कार्य किया। यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, बड़े घर में जन्म लेकर बड़ा बनना एक उपलब्धि हो सकती है लेकिन एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर सामाजिक विसंगतियों और कुरीतियों के खिलाफ लड़ते हुए समाज को एक नई प्रेरणा देना महानता की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है। 


उन्‍होंने कहा, डॉ आंबेडकर ने अपने संघर्षों, बुद्धिमत्ता व सूझबूझ से इस महानता को प्राप्त किया था। उन्होंने भारतीय संविधान के शिल्पी के रूप में भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का कार्य किया। योगी ने कहा, उन्होंने न्याय, समता और स्वाधीनता की विषय वस्तु के साथ भारतवासियों के मन में नए उत्साह व उमंग का संचार किया। मुख्‍यमंत्री योगी ने यहां एक बयान में कहा कि प्रदेशवासियों को आंबेडकर की जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, आज पूरा देश बाबा साहब की पावन जयंती को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: पूरी दुनिया कह रही, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी : Rajnath Singh


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, बाबा साहेब के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में गरीब कल्याणकारी योजनाएं का संचालन कर रहे हैं। हर व्यक्ति को जीवन जीने के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति, जो बाबा साहेब की परिकल्पना थी, उसे मोदी सरकार व्यावहारिक धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण, विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरोज आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज