Ambuja Cements का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2023

अडाणी समूह की कंपनी अम्बुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अम्बुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। सीमेंट कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी।

वहीं इस दौरान उसका कुल खर्च भी 6.01 प्रतिशत बढ़कर 7,278.89 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में खर्च 6,865.61 करोड़ रुपये रहा था। अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत परिणामों में इसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। कंपनी की इसमें लगभग 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 45.95 प्रतिशत बढ़ा है। यह 252.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं कंपनी की एकल परिचालन आय भी समीक्षाधीन तिमाही में 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 प्रतिशत रही। पिछले साल तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,739.92 करोड़ रुपये रहा था। अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि तिमाही के दौरान मांग में तेजी से सीमेंट क्षेत्र में उच्च उत्पादन और क्षमता उपयोग देखा गया।

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई