Ambuja Cements का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2023

अडाणी समूह की कंपनी अम्बुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अम्बुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। सीमेंट कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी।

वहीं इस दौरान उसका कुल खर्च भी 6.01 प्रतिशत बढ़कर 7,278.89 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में खर्च 6,865.61 करोड़ रुपये रहा था। अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत परिणामों में इसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। कंपनी की इसमें लगभग 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 45.95 प्रतिशत बढ़ा है। यह 252.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं कंपनी की एकल परिचालन आय भी समीक्षाधीन तिमाही में 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 प्रतिशत रही। पिछले साल तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,739.92 करोड़ रुपये रहा था। अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि तिमाही के दौरान मांग में तेजी से सीमेंट क्षेत्र में उच्च उत्पादन और क्षमता उपयोग देखा गया।

प्रमुख खबरें

Tu Meri Main Tera Collection | तू मेरी मैं तेरा की धीमी शुरुआत! मल्टी-स्टारर क्लैश में कार्तिक-अनन्या की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी

नया कोल्ड वार क्या है? किनके बीच चल रहा है? इसमें भारत किस भूमिका में है?

युद्ध, संघर्ष, सत्ता परिवर्तन, तख्तापलट और अस्थिरता से साल भर जूझती रही दुनिया

Prime Minister Modi 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात