भदोही में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2025

भदोही में सोमवार सुबह एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब दिल्ली से एक शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग सवार थे और इस हादसे में इन महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की शिनाख्त की जा रही है। मांगलिक ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा