जब Bobby Deol ने Ameesha Patel को लगा लिया था गले, भड़क गए थे Sunny Deol के फैंस, अभिनेत्री ने साझा किया मजेदार किस्सा

By एकता | Jul 15, 2023

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल जल्द ही 'गदर 2' में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शक फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमीषा और सनी भी अपनी फिल्म का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने 'गदर 2' का प्रचार किया। अमीषा और सनी की मौजूदगी वाला कपिल शर्मा शो का एपिसोड आज शाम सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। लेकिन इससे पहले ही इस शो का एक क्लिप सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। बता दें, इस क्लिप में अमीषा एक फिल्म की शूटिंग के दौरान किस्सा सुनाती नजर आ रही है।

 

इसे भी पढ़ें: San Diego में दिखाई जाएगी Project K की स्पेशल झलक, Prabhas और Deepika Padukone के साथ ये हस्ती इवेंट में होगी शामिल


अमीषा और सनी की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। गदर की सफलता के बाद अमीषा सनी देओल के भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म 'हमराज' में नजर आई। 'हमराज' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसे अमीषा ने कपिल शर्मा शो पर याद किया। अभिनेत्री ने बताया, 'मैं इनके भाई बॉबी देओल के साथ हमराज़ के लिए शूटिंग कर रही थी और सेट पर भारी भीड़ थी। लोग हमें ऊपर से देख रहे थे। जैसे ही बॉबी ने मुझे गले लगाया, चिलम चिल्ली मच गयी। लोग चिल्लाने लगे, 'छोड़ इसे ये तेरे भाई की अमानत है, तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लाया है।'


प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा