संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख को शिंजियांग में व्यापक पहुंच मुहैया कराए चीन : अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022

जिनेवा| अमेरिका ने चीन सरकार से आग्रह किया है कि वह मई में चीन और उसके पश्चिमी शिंजियांग क्षेत्र की यात्रा करने वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बेशलेट को ‘बिना किसी निगरानी के निर्बाध पहुंच’ मुहैया कराए।

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के यूरोपीय कार्यालय में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि शेबा क्रोकर ने बुधवार को कहा कि बेशलेट के नेतृत्व वाली टीम के काम में किसी भी तरह का हस्तक्षेप शिंजियांग सहित अन्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगरों के अधिकारों के कथित हनन से इनकार करने वाले ‘दुष्प्रचार’ को बल देगा।

क्रोकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख और उनकी टीम को यात्रा के दौरान उन स्थानों पर पहुंच मुहैया कराई जानी चाहिए, ‘जहां से अत्याचार, मानवाधिकार हनन और उत्पीड़न’ की खबरें सामने आई हैं।

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “हम चीन से अपील करते हैं कि वह शिंजियांग के सभी क्षेत्रों में उनकी (बेशलेट की) बिना किसी निगरानी के निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करे। साथ ही उइगर समुदाय और नागरिक समाज समूहों के विविध समुदायों के साथ उनकी व्यक्तिगत बैठकों की सुचारु व्यवस्था करे।”

क्रोकर ने कहा, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त या उनके कार्यालय को पहुंच उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की बाधा डालना या उनके काम में किसी भी तरह का हस्तक्षेप करना बेशलेट की यात्रा की विश्वसनीयता को प्रभावित करेगा।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत