अमेरिका: एफबीआई ने न्यूयॉर्क के मेयर के फोन,आईपैड जब्त किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2023

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अधिकारियों ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के धन जुटाने के अभियान की जांच के तहत उनके फोन और एक आईपैड जब्त कर लिए। मेयर के वकील बॉयड जॉनसन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जॉनसन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सोमवार रात एक कार्यक्रम के बाद एफबीआई ने फोन और आईपैड जब्त किए। बयान में कहा गया, ‘‘ सोमवार रात को एक कार्यक्रम के पश्चात एफबीआई ने मेयर से संपर्क किया।

मेयर ने एफबीआई के अनुरोध को तत्काल स्वीकार करते हुए उन्हें अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान सौंप दिए।’’ इसमें कहा गया, ‘‘ मेयर पर कुछ भी गलत करने का आरोप नहीं है और वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।’’ फोन आदि के जब्त किए जाने के बार में सबसे पहले रिपोर्ट ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दी थी।

संघीय अधिकारियों ने चंदा इकट्ठा करने के अभियान में एडम्स के मुख्य सहयोगी ब्रियना सुग्स के घर की तलाशी ली थी। इस तलाशी अभियान के बाद मेयर ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मिलने की पूर्व निर्धारित यात्रा रद्द कर दी थी और वह न्यूयॉर्क लौट आए थे। डेमोक्रेट पार्टी के सदस्य एडम्स ने बुधवार को पत्रकारों से अपने फोन जब्त किए जाने के बारे में कोई बात नहीं की।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना