America : मेन में बर्फ की मोटाई नाप रहे व्यक्ति की डूबने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2023

अमेरिका के मेन क्षेत्र में एक झील पर जमी बर्फ की मोटाई का पता लगा रहे एक व्यक्ति की बर्फीले पानी में गिर कर डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि मिलफोर्ड के रहने वाले वाल्टर डेमन्स (62) क्वैकिश झील में मछली पकड़ने की तैयारी के तहत बर्फ की मोटाई पता करने के लिए अपने एक मित्र के साथ छेद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बर्फ टूटने की आवाज आई और दोनों बर्फीले पानी में गिर गए।

यह हादसा टी3 इंडियन टाउनशिप परचेज में झील के किनारे से लगभग 66 मीटर दूर ठंडे पानी में हुआ। यह मिलिनोकेट से लगभग 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

उन्होंने बताया कि डेमन्स का दोस्त सतह पर आ गया और उसने 911 पर फोन करके सूचना दी। उन्होंने बताया कि उसका उपचार किया गया जबकि डेमन्स का शव एक घंटे बाद ब्राउनविले अग्निशमन विभाग ने निकाला।

प्रमुख खबरें

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल