बीजिंग के उभार को ‘दबाने’ के लिए नाटो का एशियाई संस्करण बनाने का प्रयास कर रहा अमेरिका: चीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2022

बीजिंग|  चीन ने सोमवार को ‘क्वाड’ और ‘ऑकस’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमेरिका की आलोचना की और कहा कि वाशिंगटन बीजिंग के उभार को “दबाने” के लिए नाटो का एशियाई संस्करण बनाने का प्रयास कर रहा है।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने वार्षिक संसदीय सत्र से इतर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अमेरिका क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने की बात करता है लेकिन इसकी आड़ में असल में वह भूराजनैतिक प्रतिद्वंद्विता बढ़ा रहा है।”

उन्होंने कहा, “अमेरिका बहुपक्षवाद की ओर लौटने की बात करता है लेकिन वास्तव में वह खास तरीके के गुट बना रहा है।वह अंतरराष्ट्रीय नियमों की वकालत करता है, लेकिन असल में वह ऐसे नियम बना रहा है और थोप रहा है जो उसे और उसके सहयोगियों को अच्छे लगते हैं।” वांग ने कहा कि अमेरिका की हिन्द-प्रशांत रणनीति “गुटबाजी की राजनीति” का एक उदाहरण बनती जा रही है।

वांग ने चार देशों के संगठन ‘क्वाड’ का उल्लेख किया जिसमें अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच बनने वाले ‘ऑकस’ गठबंधन की भी आलोचना की।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष