Prabhasakshi Newsroom | अवैध प्रवासियों को Amritsar लेकर आ रहा अमेरिका का खास विमान, क्यों केंद्र पर भड़के Bhagwant Mann?

By रेनू तिवारी | Feb 15, 2025

अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा। यह दूसरी बार होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है। निर्वासित किए गए लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33 , गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक नागरिक हैं। निर्वासित लोगों को लाने वाले तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है। 

 

इसे भी पढ़ें: Garuda Purana: मृत्यु से पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये संकेत, गरुड़ पुराण से जानिए इसका महत्व


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने को लेकर केंद्र पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि अमृतसर को जानबूझकर चुना जा रहा है ताकि यह दर्शाया जा सके कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है... पहला विमान अमृतसर में उतरा... अब दूसरा विमान (जिसमें कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिक हैं) अमृतसर में उतरेगा... विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मापदंड के आधार पर चुना गया। आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुनते हैं... जिस समय पीएम मोदी और (अमेरिकी राष्ट्रपति) ट्रंप मिल रहे थे, उस समय वे (अमेरिकी अधिकारी) हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे। क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है?... अमेरिका के सैन्य विमान अमृतसर में उतर रहे हैं और दुश्मन देश पाकिस्तान उसके ठीक बगल में है। लाहौर वहां से 40 किलोमीटर दूर है... यह कैसी विदेश नीति है?... शेख हसीना हिंडन में उतरीं। गाजियाबाद। इन्हें (भारतीय नागरिक जो कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास कर गए हैं) हिंडन में क्यों उतारा जा सकता है? इन्हें राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाना चाहिए, हम अपने लोगों को वहां से लाएंगे... अमृतसर को जानबूझकर चुना जा रहा है ताकि यह दर्शाया जा सके कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं। अहमदाबाद या अंबाला को क्यों नहीं चुना जाता?... भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं... वे अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित नहीं होने देते, यह दावा करते हुए कि यह उसके लिए उपयुक्त नहीं है, तो अब अमेरिका से उड़ानें क्यों आ रही हैं? मैं इसका कड़ा विरोध करूंगा... मैं विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से मांग करता हूं कि विमान अभी भी जहाज पर है, मार्ग बदलें और इसे दिल्ली, हिंडन या अहमदाबाद में उतारें..."

 

इसे भी पढ़ें: ऐसे कौन करता है भाई! अमेरिकी सीनेटर को सामने बिठाकर पश्चिमी देशों के लोकतंत्र वाले ज्ञान पर जयशंकर का जवाब दिल खुश कर देगा



इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 ‘‘अवैध प्रवासियों’’ को लेकर अमृतसर पहुंचा था। ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर शुक्रवार को सवाल उठाया। मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया। मान ने शुक्रवार शाम अमृतसर में पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है। वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।


प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली