अमेजन वर्षावन को आग से बचाने के लिए ब्राजील की मदद करेगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने कहा कि अमेजन के वर्षावन को आग से बचाने में सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार हैं बशर्ते इस कार्य में ब्राजील सरकार की भी शिरकत हो। सोमवार को जी7- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन में लगी आग को रोकने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद ब्राजील को करने की पेशकश की थी। यह वर्षावन वैश्विक जलवायु को स्थिर रखने के लिए बेहद जरूरी है। 

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता गैरेट मारकिस ने बुधवार को ट्वीट किया कि अमेरिका अमेजन की जंगल को आग से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में ब्राजील की सहायता करने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि ट्रंप प्रशासन एक ऐसी योजना पसंद करेगा जिसमें चर्चा में ब्राजील सरकार भी शामिल हो। उन्होंने कहा कि हम जी7 की कोशिश से सहमत नहीं हैं क्योंकि इसमें जेयर बोल्सोनारो को शामिल नहीं किया गया। ब्राजील को उसके प्रयासों में मदद करना का सबसे सही रास्ता ब्राजील के सरकार के साथ सहयोग है। गौरतलब है कि बोल्सोनारो का यूरोपीय नेताओं खास तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ अमेजन संकट के निपटने को लेकर काफी तीखी बयानबाजी हुई थी। 

 

प्रमुख खबरें

TVS ने लॉन्च किया अपाचे का RTR160 और RTR160 4V ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत

Thailand Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची

Food Recipes: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसा हरा भरा कबाब, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

Book Review। पढ़े जाने योग्य कृति है एक पाव सच