अमेरिका को ऐसी जगह बनाएंगे जहां महिलाएं तरक्की करेंः ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली और सीमा वर्मा समेत अपनी सभी महिला सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें और उन्नति कर सकें जैसे ‘‘पहले कभी नहीं’’ हुई हो। महिला सशक्तिकरण पर व्हाइट हाउस पैनल चर्चा में, ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत हेली एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं और अपना काम ‘‘बहुत अच्छी तरह से’’ कर रही हैं।

 

ट्रंप प्रशासन में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख पद पर आसीन सीमा वर्मा और राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी चर्चा में मौजूद रहीं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरा मंत्रिमंडल असाधारण महिला नेताओं से भरा है। इनमें लंबे समय से मेरी दोस्त रहीं लिंडा मैकमोहन ने व्यवसाय के क्षेत्र में अविश्वसनीय काम किया है। इन महिलाओं में सीमा वर्मा, मंत्री बेट्सी डेवोस और दक्षिण कैरोलिना से मेरी अच्छी दोस्त निक्की हेली शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रशासन प्रत्येक दिन हमारे देश को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें, सफल हो सकें और उन्नति कर सकें जैसा पहले कभी नहीं की हो। इसमें वह लड़ाई भी शामिल है जिसमें यह सुनिश्ति करने की कोशिश की जाएगी कि सभी माताओं और सभी परिवारों को किफायती चाइल्ड केयर उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अमेरिका में हर एक बेटी एक ऐसे देश में बड़ी हो जहां वह खुद पर विश्वास कर सके, भविष्य में विश्वास कर सके, अपने दिल की सुन सके और अपने सपनों को पूरा कर सके।’'

 

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF