पाकिस्तान को ‘थर्मल वेपन साइट’ बेचेगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2016

वाशिंगटन। पाकिस्तान को 17 करोड़ डॉलर के आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमान और नौ एएच-1जेड वाइपर युद्धक हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के ओबामा प्रशासन के फैसले के मद्देनजर अमेरिका अब पाकिस्तान को ‘अत्याधुनिक थर्मल वेपन साइट’ बेचने की तैयारी कर रहा है। पेंटागन ने थर्मल वेपन साइटों की आपूर्ति के लिए रेथियॉन के साथ मंगलवार को एक करोड़ 70 लाख डॉलर का अनुबंध किया। थर्मल वेपन साइट धुंध, धूल, कोहरे और अन्य बाधाओं के बावजूद लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्य का पता लगाकर उसे साधने में जवानों को सक्षम बनाते हैं, जिससे उनकी लक्ष्य साधने और निगरानी करने क्षमता में सुधार होता है।

 

थर्मल वेपन साइट के निर्माण के क्षेत्र में रेथियॉन एक अग्रणी कंपनी है। पेंटागन ने मंगलवार को बताया कि रेथियॉन के साथ 17,877,938 डॉलर का विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंध किया गया है। यह कार्य मैककिनी, टेक्सास और पाकिस्तान में किया जाएगा, जिसके 30 अक्तूबर, 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा