अमेरिका और उत्तर कोरिया में ठना-ठनी, परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर यकीन नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ बातचीन के लिए तैयार है, लेकिन पहले उसे यह यकीन होना चाहिए कि कोरियाई देश परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने वादे को पूरा करेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को उत्तर कोरिया जाने का कार्यक्रम फिलहाल टाल देने का निर्देश दिया है क्योंकि वह परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में उस गति से आगे नहीं बढ़ रहा है जिसका वादा किम जोंग उन ने जून में किया था।

पोम्पियो की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने उन खबरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि किम के एक सहयोगी की कटु चिट्ठी के कारण विदेश मंत्री की इस साल होने वाली चौथी उत्तर कोरिया यात्रा टल गयी है। नोर्ट का कहना है, अमेरिका बातचीत करने को तैयार है अगर किम सिंगापुर शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप से किये गये वादों को पूरा करने को तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

देश को दिशा दिखाता था बिहार, राहुल-तेजस्वी पर PM का वार, बोले- दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे

लोकसभा चुनावों में धराशायी विपक्ष के टूलकिट आधारित मुद्दे !

PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

क्या है संविधान के आर्टिकल 361 की कहानी? गंभीर से गंभी आरोपों में भी राज्यपाल को मिली है इम्यूनिटी