अघोषित सीरियाई दौरे पर गईं अमेरिकी सांसद गब्बार्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद तुलसी गब्बार्ड आजकल गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया और लेबनान के अघोषित दौरे पर हैं। डेमोक्रेटिक रिप्रजेंटेटिव तुलसी का यह दौरा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विदेश नीति पर चर्चा के करीब दो महीने बाद हो रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हवाई से सांसद तुलसी अकसर ओबामा को घेरती रही हैं। ट्रंप के साथ बैठक में अमेरिकी सांसद ने उन्हें सीरिया में नागरिकों को बमबारी से बचाने के लिए नो-फ्लाई जोन बनाने से गृहयुद्ध में तेजी आने को लेकर चेताया भी था।

 

उन्होंने कहा था कि उनके मुताबिक सैन्य विमानों को निषिद्ध कर ऐसे सुरक्षित जोन बनाने से अमेरिका सीधे रूस के साथ संघर्ष की स्थिति में आ जाएगा और इसका परिणाम परमाणु युद्ध भी हो सकता है। प्रवक्ता एमिली लेटिमर ने बुधवार को कहा कि तुलसी इलाके में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। एमिली ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि अमेरिकी सांसद ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात की या नहीं।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!