अम्फान की वजह से हुआ भारी नुकसान, राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात ‘अम्फान’ से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करें। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान से भीषण तबाही के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करें। 

 इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार की किसान न्याय योजना वास्तव में किसानों के साथ अन्याय: रमन सिंह

मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ चक्रवात ‘अम्फान’ बृहस्पतिवार को कमजोर पड़ गया, हालांकि इससे एक दिन पहले इसने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई जहां इसके चलते 72 लोगों की मौत हो गई और दो जिले ‘‘पूरी तरह तबाह’’ हो गए हैं। तूफान से हजारों लोग बेघर हो गए हैं, कई पुल नष्ट हो गए हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। कोलकाता और राज्य के कई अन्य हिस्सों में तबाही के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं। इस चक्रवात से ओडिशा के कई इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA