छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

राजभवन की एक कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप का सामना कर रहे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि मामले में सच्चाई सामने आएगी और अंत में जीत उनकी होगी।

राज्यपाल शुक्रवार को केरल में थे। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेतुका करार दिया और कहा कि उनके और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कोई मसला नहीं है और उनके बीच मित्रवत संबंध हैं।

राज्यपाल ने इस बात के संकेत दिए कि सभी मुद्दे उनकी (बनर्जी) पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गढ़े हैं। बोस ने साथ ही कहा कि उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश नहीं की कि वह कौन है।

उन्होंने समाचार चैनलों से कहा, ‘‘मैं केरल के लोगों को सिर ऊंचा करके और साहसपूर्वक बता रहा हूं कि अंत में जीत मेरी ही होगी।’’ राजभवन की एक संविदा कर्मचारी ने बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना