भारत-पाक तनाव के बीच अमृतसर के गांव में मिसाइल का मलबा मिला, भारतीय सेना मौके पर पहुंची

By रेनू तिवारी | May 08, 2025

आतंकी शिविरों और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर लक्षित हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी के बीच पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर के निवासियों में उस समय दहशत फैल गई, जब गुरुवार को रात करीब 1 बजे उन्होंने विस्फोटों की आवाज सुनी और आसमान में रोशनी चमकती देखी, जिसके बाद बिजली गुल हो गई। शहर के बाहरी इलाके जेठूवाल, माखन विंडी और पंधेर में सुबह खेतों से मिसाइलों के मलबे बरामद किए गए।

 

इसे भी पढ़ें: भारत पाक के बीच जारी तनाव के बीच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, घर की थाली की कीमत में आई 4 फीसदी की गिरावट

 

अमृतसर में सीमा के पास मिसाइल का मलबा मिला 

सीमा क्षेत्र में जहां मिसाइल का मलबा मिला है, वहां सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जंडियाला के एसएचओ हरचंद सिंह संधू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "मुझे ग्रामीणों से सूचना मिली और हम यहां पहुंचे। यह खेतों में मिला एक जिंदा विस्फोटक है। सेना यहां है और यह तय कर रही है कि इसे यहां से ले जाया जाएगा या यहीं निष्क्रिय किया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि मलबा पाकिस्तान की ओर से आई मिसाइल का है। ग्रामीणों को वहां से हटाया जा रहा है।


गांव के निवासी प्रकाश सिंह ने कहा, "चारों ओर दहशत का माहौल था। विस्फोट के बाद मिसाइल का एक हिस्सा जेठूवाल के एक खेत में गिर गया, जबकि मलबा घरों में भी बिखरा हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची और मलबा हटा लिया।"

 

इसे भी पढ़ें: स्कूल बंद, पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द..., Operation Sindoor के बाद पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट


सीमा पार हाई अलर्ट

ये लगातार घटनाएँ पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर भारत के लक्षित हमलों के बाद बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि खुफिया एजेंसियाँ आगे भी ड्रोन घुसपैठ, साइबर खतरों और सीमा पार से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए हाई अलर्ट पर हैं।

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां