बारिश के बीच लोगों ने त्रिपाल पकड़कर वृद्धा का कराया अंतिम संस्कार, वीडियो हुआ वायरल

By सुयश भट्ट | Jan 07, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा के चीनोर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दोनी गाँव में आज एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया। जहां एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को तेज बारिश के चलते त्रिपाल डालकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।

दरअसल ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में लगभग ढाई हजार लोगों की आबादी है। लेकिन इसके बाद भी यहां पर हमें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में पारो बाई बाथम बृद्ध महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। लेकिन बुधबार शाम को तेज बारिश के कारण पानी रुकने का दूसरे दिन भी इंतजार किया।

इसे भी पढ़ें:MP में पहली बार टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर प्राइवेट स्कूल की मान्यता हुई रद्द 

वहीं चलती बारिश में वृद्ध महिला के शव को मुक्तिधाम लाया गया तो यहां बारिश से बचने के लिए कोई भी सुविधा नहीं थी। और ना ही शव को रखने के लिए कोई चबूतरा बना हुआ था। जब पानी बंद नहीं हुआ तो गांव वालों ने अंतिम संस्कार करने के लिए पानी से बचने त्रिपाल का सहारा लिया।

दोनी गांव के लोगो ने बताया कि यहां अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नहीं है सरपंच को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस पर आज तक सुनवाई नहीं हुई है। वहीं इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है में अधिकारी से बात करके इसकी जानकारी लेता हूं।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई