वेनेजुएला पर अमेरिकी अटैक के बीच अब ब्रिटेन ने कश्मीर को लेकर क्या बड़ा दावा कर दिया, चौंका भारत!

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2026

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू और कश्मीर पर भारत के रुख के प्रति अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराते हुए कहा कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश को भारत में फिर से शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की उनकी मांग तीन दशक से अधिक पुरानी है और इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2019 में लिए गए निर्णय से कोई संबंध नहीं है। जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में आयोजित एक हाई-टी कार्यक्रम में बोलते हुए, ब्लैकमैन ने कहा कि उनकी स्थिति 1990 के दशक की शुरुआत में, विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के बाद बनी थी।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में Cricketer Furqan Bhat ने मैच के दौरान Helmet पर लगाया Palestine Flag, पुलिस जाँच शुरू

बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि मैंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की मांग तब नहीं की थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया और लागू किया। मैंने यह मांग 1992 में ही कर दी थी, जब कश्मीरी पंडितों को जम्मू और कश्मीर से जबरन निकाला गया था। उस समय की अपनी सक्रियता को याद करते हुए, ब्रिटिश सांसद ने कहा कि ब्रिटेन में विस्थापित समुदाय के साथ हो रहे गंभीर अन्याय की ओर ध्यान आकर्षित करने के प्रयास किए गए थे। ब्लैकमैन ने कहा हमने उस समय एक विशाल सभा आयोजित की थी ताकि लोगों से कहा जा सके कि यह गलत है, यह अन्याय है, कि लोगों को केवल उनके धर्म और पृष्ठभूमि के कारण उनके पैतृक घरों से जबरन निकाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में शीतलहर तेज, न्यूनतम तापमान में गिरावट

उन्होंने आगे कहा कि वे इस क्षेत्र में आतंकवाद की लगातार निंदा करते रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के नियंत्रण की आलोचना करते रहे हैं। सांसद ने कहा, "मैंने न केवल आतंकवाद की निंदा की है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की रियासत के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से ही कहा है कि जम्मू-कश्मीर की पूरी रियासत को भारत के ताज के तहत फिर से एकजुट किया जाना चाहिए। ब्लैकमैन की ये टिप्पणियां जुलाई 2025 में दिए गए उनके पहले के बयानों के अनुरूप हैं, जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। एक्स पोस्ट में कंज़र्वेटिव सांसद ने निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि हालांकि तब से शांति कायम है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने ब्रिटेन सरकार से आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया, क्योंकि नई दिल्ली पश्चिमी देशों के साथ घनिष्ठ सुरक्षा सहयोग चाहती है।ोम

 

प्रमुख खबरें

Team India से बाहर Ruturaj Gaikwad का करारा जवाब, World Record बनाकर चयनकर्ताओं को दिया संदेश

Noida: स्कूल का मित्र बनकर साइबर अपराधी ने 6.64 लाख रुपए ठगे

परमाणु बम गिराएंगे... तेल टैंकर पर कब्जा होते ही पगलाया रूस, ऐलान से अमेरिका के उड़े होश

Jharkhand के गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या