Mizoram में सशस्त्र समूहों से अमित शाह की अपील, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बने और देश के विकास में अपना योगदान दे

By अंकित सिंह | Apr 01, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मिजोरम के दौरे पर हैं। मिजोरम में उन्होंने 2,415 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान गमह मंत्री ने पूर्वोत्तर के सभी सशस्त्र समूहों से मुख्यधारा में शामिल होने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील भी की। अपने बयान में उन्होंने कहा कि कभी यहां अशांति और हिंसा होती थी, लेकिन आज जोरमथंगा मिजोरम के सीएम हैं, यह भारत में लोकतंत्र की मिसाल है। आज यहां शांति है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्वोत्तर के सभी सशस्त्र समूहों से मुख्यधारा में शामिल होने, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और क्षेत्र और देश के विकास में अपना योगदान देने की अपील करता हूं। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: हिंसा पर बोले नीतीश- गड़बड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अमित शाह को लेकर कही यह बात


गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने PM-DevINE के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के बजट में 276% की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि 2025 से पहले क्षेत्र के सभी 8 राज्यों की राजधानियां हवाई, रेल और सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगी। शाह ने जोखवासंग में असम राइफल्स के बटालियन मुख्यालय परिसर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। गृह मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 502ए के जोरिनपुई-लोंगमासु खंड के अलावा आइजोल बाईपास के दो खंडों (पैकेज 1 और पैकेज 2) और लालडेंगा केंद्र के निर्माण की आधारशिला भी रखी। शाह के दौरे के मद्देनजर पूरे मिजोरम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। 

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस, युवराज के साथ दिखी अलग ही कैमेस्ट्री