By अंकित सिंह | Dec 26, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर शुक्रवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल, वरिष्ठ नेता हिमंत विश्व सरमा और कई वरिष्ठ नेताओं ने किया। इस दौरान उनका हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। असम के लोकगीत और लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर गृहमंत्री का राज्य में स्वागत किया गया। शाह के दौरे को लेकर पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी। असम के वित्त मंत्री सरमा ने पत्रकारों को बताया कि असम की अपनी यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह राज्य पार्टी कोर समिति और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे। सरमा ने बताया कि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल-भाजपा-गण सुरक्षा पार्टी गठबंधन का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेगा।