अमित शाह के आश्वासन के बाद त्रिपुरा में हड़ताल खत्म, कहा- मोदी सरकार कैब पर चिंताएं दूर करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2019

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भाजपा के सहयोगी इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगी।

नागरिकता संशोधन विधेयक JMACAB के खिलाफ संयुक्त आंदोलन के संयोजक एंथनी देब बरम कहते हैं, "आज उन्होंने (अमित शाह) ने हमें बुलाया क्योंकि हमने CAB के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था ... हमने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है।

शाह ने इस मुद्दे पर त्रिपुरा के शाही परिवार के प्रमुख किरीट प्रद्युत देववर्मन और त्रिपुरा पीपुल्स फ्रंट (टीपीएफ) के अध्यक्ष पटल कन्या जमातिया से भी मुलाकात की। शाह ने ट्वीट किया, त्रिपुरा के आईपीएफटी और जॉइंट मूवमेंट अगेंस्ट कैब के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर कैब को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की। मोदी सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी। 

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप