अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो... अमित शाह का राहुल और कांग्रेस पर वार, बोले- जितनी गाली दोगे, उतना खिलेगा कमल

By अंकित सिंह | Aug 29, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर कथित रूप से की गई गालियों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। असम के गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, शाह ने राहुल गांधी से प्रधानमंत्री मोदी से माफ़ी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' में उनकी नफरत की नकारात्मक राजनीति का निम्न स्तर देखने को मिला। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके सबसे निंदनीय कृत्य किया है। मैं इसकी निंदा करता हूँ। राहुल गांधी ने जो राजनीति शुरू की है, वह हमें गर्त में ले जाएगी। 

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी को अपशब्द कहने पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दरभंगा से आरोपी गिरफ्तार, गरमाई सियासत


शाह ने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछता हूँ कि अगर थोड़ी भी शर्म बची है, तो प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां से माफ़ी मांगें। शाह ने आगे कहा कि कई कांग्रेस नेताओं ने अतीत में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश और रेणुका चौधरी ने मोदी जी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। कुछ लोगों ने उन्हें 'मौत का सौदागर', 'ज़हरीला सांप', 'रावण' और 'वायरस' तक कहा। क्या आपको इसी तरह जनादेश मिलेगा?


बिहार में कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा' की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी को जितनी गालियाँ देंगे, कमल उतना ही बड़ा होगा। आपने हर चुनाव में गालियाँ दीं और हारने के बाद आप 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' पर निकल रहे हैं। अगर घुसपैठिए चुनावों को प्रभावित करेंगे तो राज्य कैसे सुरक्षित रह सकता है? अमित शाह की यह टिप्पणी इंटरनेट पर एक कथित वीडियो के बाद आई है जिसमें आरोपी को इंडिया ब्लॉक के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: 'राहुल गांधी की चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच', केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर तीखा हमला


दरभंगा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, अमित शाह ने गुवाहाटी में राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद, आज पूर्वोत्तर शांति, विकास और समग्र विकास की ओर बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर लगातार भारत की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में उभरा है... जब भी पूर्वोत्तर का इतिहास लिखा जाएगा, पिछले 11 वर्षों का उल्लेख स्वर्ण अक्षरों में किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी