जम्मू-कश्मीर को संकट में डालकर ''घड़ियाली आंसू'' बहा रहे हैं अमित शाह: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2018

नयी दिल्ली। गुलाम नबी आजाद और सैफ़ुद्दीन सोज के बयानों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया और कहा कि शाह पीडीपी के साथ 'अनैतिक गठबंधन' के जरिये जम्मू-कश्मीर को 'गंभीर संकट' में डालने के बाद अब 'घड़ियाली आंसू' बहा रहे हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'अपने अनैतिक गठबंधन से जम्मू-कश्मीर को गहरे संकट में डालने, सीमा पर अशांति की स्थिति पैदा होने, भ्रष्टाचार, कुशासन और फर्जी वादों के बाद अब अमित शाह जम्मू के लोगों के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।' 

 

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने तीन हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए विभिन्न आतंकी हमलों में 381 जवान शहीद हुए और 240 आम नागरिक मारे गए।शाह ने आज कहा कि राहुल गांधी को आज़ाद और सोज की टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार