अमित शाह ने SC के सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2018

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रात अचानक नोएडा के सेक्टर 14 में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश आरसी लाहोटी के आवास पर पहुंचे। शाह रात 9 बजे के करीब जस्टिस लाहोटी के घर पहुंचे। वह उनके घर पर करीब 45 मिनट तक रुके। भाजपा सूत्रों का दावा है कि अमित शाह ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर इसकी उपलब्धियां बताने के लिए और 2019 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर शुरू किए गए ‘समर्थन के लिए संपर्क अभियान’ के तहत यह मुलाकात की है।

इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा के नेताओं का दावा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करके वर्ष 2019 के चुनावी रण को जीतने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। अमित शाह के नोएडा आने की सूचना स्थानीय भाजपा नेताओं को नहीं थी। वह गुपचुप तरीके से नोएडा आए तथा जस्टिस लाहोटी से मुलाकात कर वापस लौट गए।

प्रमुख खबरें

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर गदगद हुए बृजभूषण शरण सिंह, पार्टी का किया धन्यवाद, TMC ने उठाए सवाल

बिहार से ही उठा था जातीय जनगणना का मुद्दा, अब चुनावी प्रचार में यहीं नहीं हो रही इसकी चर्चा

बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : Baby Rani Maurya