नेताजी की प्रतिमा देश की आने वाली पीढ़ियों को पराक्रम, देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी: अमित शाह

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से शुरू हो गया। पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस का ऐतिहासिक फैसला लिया। नेताजी की प्रतिमा लगाने का फैसला पीएम ने किया। आज करोड़ों लोगों के मन को शांति मिलेगी। शाह ने कहा कि चलो दिल्ली का नारा आज भी युवाओं को चेतना प्रदान करता है। उनका पूरा व्यक्तित्व आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि कई युवा प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Subhas Chandra Bose statue: नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का PM मोदी ने किया अनावरण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेताजी की 125वीं जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाने का निर्णय मोदी जी ने लिया है। ये प्रतिमा देश की आने वाली पीढ़ियों को पराक्रम, देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी। ये प्रतिमा देश के करोड़ों लोगों के मन के भाव की अभिव्यक्ति होगी। नेताजी की प्रतिमा जब यहां लग जाएगी तो इतिहास को भी अपने प्यारे बेटे को यहां देख कर संतोष की प्राप्ति होगी। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान