बुधवार को छत्तीसगढ़ में अभियान शुरू करेंगे अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह की ‘विकास यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे। पार्टी ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। भाजपा का लक्ष्य है कि ‘यात्रा’ के दौरान वह राज्य में सरकार की तमाम सफलताओं को रेखांकित करे। इसके बाद यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जायेगी। यात्रा का नाम ‘अटल विकास यात्रा’ रखा गया है।

 

चुनावी राज्य में शाह की दिनभर की यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी है। बयान के अनुसार वह एक मंदिर में दर्शन करने जायेंगे, आपातकालीन सेवा के लिये एक नंबर - 112 की शुरूआत करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

एक बार फिर जीता MS Dhoni ने दिल, धर्मशाला जानें से पहले मनाया पर्सनल बॉडीगार्ड का जन्मदिन- Video

भारत के खिलाफ ऐसा क्या बोल गए बाइडेन, व्हाइट हाउस को बचाव में उतरना पड़ गया

Kalashtami 2024: कालाष्टमी पर की जाती है काल भैरव की पूजा-अर्चना, बन रहे 5 शुभ संयोग