अमित शाह गुजरात के आणंद में सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2025

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के आणंद में बनने वाले भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शाह पांच जुलाई, 2025 को आणंद में देश के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय (टीएसयू) का भूमि पूजन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि विश्वविद्यालय की स्थापना का मकसद सहकारिता क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए पेशेवर और प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करना है।

विश्वविद्यालय सहकारिता प्रबंधन, वित्त, कानून और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में विशेष शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान की सुविधा देगा। कार्यक्रम में सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी के साथ केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल मौजूद रहेंगे।

बयान में कहा गया, यह विश्वविद्यालय सहयोग, नवाचार और रोजगार की त्रिवेणी को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अमित शाह एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। वह स्कूली छात्रों को सहकारिता के सिद्धांतों और भारत में सहकारिता आंदोलन के प्रभाव से परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (एनसीईआरटी) द्वारा तैयार एक शैक्षिक पाठ्यक्रम भी पेश करेंगे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील