नहीं होगा भारतीय जनता पार्टी में चुनाव, अमित शाह बने रहेंगे अध्यक्ष

By अनुराग गुप्ता | Sep 08, 2018

नयी दिल्ली। इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के नेतृत्व में मैदान पर उतरने का अपना मन बना लिया है। यहीं वजह है कि बीजेपी ने पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को फिलहाल एक साल के लिए टाल दिया है।

बता दें कि अमित शाह के अध्यक्ष पद का कार्यकाल जनवरी में खत्म होने वाला है। लेकिन, शाह लोकसभा चुनाव तक पार्टी की कमान संभाले रहेंगे। बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी मंथन किया जा रहा है। हालांकि, बैठक से पहले अमित शाह ने कहा कि हम लोग बहुमत के साथ आए हैं, संकल्प की शक्ति को हरा नहीं सकता। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress