तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को बिहार पहुंचेंगे अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर आ रहे गृह मंत्री पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे, गठबंधन सहयोगियों से मुलाकात करेंगे और कुछ सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि शाह कुछ उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी का मानना है कि उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी पांच घटक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा बृहस्पतिवार को कर दी जाएगी... अगले चार दिन में राज्य विधानसभा की सभी 243 सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम पूरा हो जाएगा। शाह सभी पार्टी नेताओं को चुनाव के दौरान राजग सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए निर्देश जारी करेंगे।’’

सूत्रों ने बताया कि लगभग 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष भाजपा नेता नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान ‘‘राजग उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने’’ के लिए प्रदेश का दौरा कर सकते हैं।

मतदान के दोनों चरणों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुनाव से पहले बिहार में रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज