By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज अपनी पत्नी, अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन को सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद (राज्यसभा) चुने जाने की बधाई दी। जया बच्चन को भारत सरकार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया।
बच्चन ने कई ट्वीट करते हुए कहा, “जया को आज सर्वश्रेष्ठ महिला संसद का अवॉर्ड मिला। यह क्षण हम सभी के लिए गर्व करने लायक है।” ‘पिंक’ अभिनेता ने संसद सदस्य के तौर पर जया की प्रतिबद्धता और सहभागिता की प्रशंसा की। बच्चन ने लिखा, “अगर काम गहरे विश्वास और ईमानदारी से किया जाए तो अपनी प्रशंसा करने या ब्रांडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। काम बोलता है...और जो काम का मूल्य समझते हैं, वह इसे संज्ञान में लेते हैं।”