काफी कुछ करने की है जरूरत: अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत को लेकर कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2018

मुम्बई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए किसी एक चेहरे से ज्यादा युवकों के प्रयासों की जरुरत है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति अपना हिस्से के प्रयास करें। हाल में 75 वर्षीय इस अभिनेता को इस पहल के बारे में एक वीडियो संदेश में देखा गया था। उसमें वह स्वच्छता तथा देश को खुले में शौच से मुक्त करने की वकालत कर रहे थे। 

स्वच्छ भारत अभियान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो के साथ ट्वीट किया गया है, ''स्वच्छ भारत मिशन भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। युवाओं का योगदान पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। स्वच्छ भारत ग्रीष्म इंटर्नशिप से जुड़िए, स्वच्छ राष्ट्र बनाने में हमारी मदद कीजिए।’’ बच्चन ने इस ट्वीट को फिर से ट्वीट किया है और लिखा है, ‘‘बहुत कुछ करने की जरुरत है और हम करेंगे,.. महज बोलकर और चेहरा दिखाकर नहीं, बल्कि उसके लिए काम करके।’’

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं