अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी के होंगे दो हिस्से, पर किसके लिये?

By आकांक्षा तिवारी | Aug 26, 2019

बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ज़िंदादिली के लिये भी जाने जाने हैं। वो सिर्फ़ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि निज़ी ज़िंदगी में भी कई बेहतरीन रोल अदा करते हैं। फिर चाहे एक बेटा बन कर अपने माता-पिता का सम्मान करना हो, पति बन कर पत्नी के साथ चलना हो, या पिता और दादा बन कर बच्चों को प्यार करना हो।

 

बिग बी ने निजी ज़िंदगी में ये सारे किरदार निभाकर बता दिया कि उनके लिये नामुमकिन कुछ नहीं। यही नहीं, अमिताभ बच्चन ज़रूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करने से पीछे भी नहीं हटते। वो वक़्त-वक़्त पीड़ितों और किसानों की मदद करते रहते हैं। यही वजह है कि आज दुनिया का हर इंसान उनको काफ़ी प्यार और इज़्ज़त देता है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म मरजावां का पोस्टर हुआ रिलीज़, फिर से साथ दिखेगी ''एक विलेन'' की जोड़ी!

आज महानायक अमिताभ बच्चन के पास नाम है, पैसा है और परिवार भी है, जिसके साथ वो काफ़ी ख़ुशहाली भरी ज़िंदगी बिता रहे हैं। हांलाकि, सवाल ये है कि बिग बी ने मेहनत करके के जितनी धनदौलत कमाई है। आखिर वो उनके बाद किसकी होगी? इस बात का जवाब बिग बी ने केबीसी के सेट पर दिया है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर बिग ने बताया कि उनके जाने के बाद सब कुछ दो हिस्सों में बटेगा। मतलब उनका जो कुछ भी है आधा-आधा श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन में बंट जाएगा।

 

क्योंकि बिग बी ने आज तक बेटी और बेटे में कोई फ़र्क नहीं किया। इसलिये उनकी धनधौलत पर जितना हक अभिषेक का है, उतना ही हक श्वेता का भी है। बीते शुक्रवार प्रसारित केबीसी एपिसोड में समाज सेविका सिंधुताई सपकाल अपनी बेटी ममता संग नज़र आईं। शो के दौरान उनके और महानायक के बीच बहुत सारी बातें हुईं।

इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने क्यों किया मोबाइल फ़ोन को दबंग 3 के सेट पर बैन?

सिंधुताई एक अनाथ अश्राम चलाती हैं, जिसमें वो बेसहारा बच्चों को पनाह देती हैं। इस बारे में बच्चन साहब ने बात करते हुए, उनसे पूछा कि उनके आश्रम में लड़कियां ज़्यादा हैं या लड़के। इसका जवाब देते हुए सिंधुताई ने बताया कि बेटियां ज़्यादा हैं। क्योंकि वो पहले बेटी लेती हैं। इसके बाद लड़कों को पनाह देती हैं। सिंधुताई से बातचीत के दौरान बिग बी काफ़ी इमोशनल भी हो गये।

 

शो में बिग की बातों से ये तो साफ़ हो गया कि वो अपने दोनों बच्चों के बेहद करीब हैं। इसका अंदाज़ा उनकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से भी लगाया जा सकता है। बिग भी अकसर ही अपने इंस्टा अकाउंट पर अभिषेक और श्वेता की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी