By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ीयादों में खो गये। बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। बच्चन (78) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी सोनी के सेट से तस्वीरें डालीं। मंगलवार को शो के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, ‘‘ 2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं... 21 साल हो गये।.. इस दौरान जो भी साथ आये , उनसभी के प्रति आभार।’’
बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आये हैं। बस 2007 ही अपवाद था जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख ने की थी। सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा। बच्चन की कई फिल्में भी आने वाली हैं इनमें ‘ चेहरे’, नागराज मंजुले की ‘झुंड’ और करण जौहर के सहयोग से बनी बनी ‘ ब्रह्मास्त्र’ और अजय देवगन के निर्देशन वाली ‘मेडे’ हैं।