जन्मदिन पर मिले फैंस के अपार प्यार और शुभकामनाओं से खुश अमिताभ बच्चन, लिखा ये संदेश

By रेनू तिवारी | Oct 12, 2020

मुंबई। साल के दसवें महीने की 11वीं तारीख को जन्मे इस शख्स को कोई एंग्री यंगमैन कहता है, कोई सदी का महानायक, कोई बिग बी तो कोई शहंशाह, उनके जितने प्रशंसक उतने ही नाम। हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के सर्वकालिक लोकप्रिय अदाकार अमिताभ बच्चन की। भारत के सिनेमा के इतिहास में युगपुरूष का दर्जा रखने वाले हरदिल अजीज कलाकार अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को ही हुआ था। इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन 1973 में आई फिल्म जंजीर में पुलिस इंस्पैक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें एंग्री यंगमैन का तमगा दिलाया और उसके बाद दीवार और शोले जैसी फिल्मों ने उन्हें एक महान अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया। इसके बाद की कहानी अपने आप में किसी परीकथा से कम नहीं।

इसे भी पढ़ें: बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर, ICU में हुए भर्ती, 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपना 78वां जन्मदिन मनाया। बच्चन ने लगातार स्नेह बनाए रखने के लिए अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद भी दिया और इसे अपने लिए सबसे बड़ा तोहफा करार दिया। भारतीय सिनेमा के अपने शुरुआती दौर में एंग्री यंगमैन के तौर पर मशहूर रहे अमिताभ बच्चन ने पांच दशकों से भी अधिक लंबे फिल्मी करियर में विभिन्न किरदारों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया।

इसे भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी भारत के प्रधानमंत्री की बायोपिक

अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता ने ट्विटर पर प्रशंसकों का आभार जताने के लिए हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करने वाली अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। बच्चन ने ट्वीट किया, आपकी उदारता और स्नेह ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा। मैं इससे अधिक आपसे कुछ और नहीं मांग सकता। मशहूर गायिका लता मंगेशकर, अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मंगेशकर ने ट्वीट किया, आपका व्यक्तित्व हम सभी के लिए एक आदर्श है। आप सदा स्वस्थ और प्रसन्न रहें, यही मेरी आपके लिए कामना है। देवगन ने ट्वीट किया, प्रिय अमित जी यह शुभ दिन बार-बार वापस आए। आने वाले वर्ष के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA