अमिताभ बच्चन ने “लूटकेस” देखने के बाद कुणाल खेमू की तारीफ में लिखा नोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2020

मुंबई।अभिनेता कुणाल खेमू ने रविवार को अमिताभ बच्चन द्वारा उन्हें भेजा गया तारीफों वाला एक नोट साझा किया जिसमें महानायक ने खेमू की हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘‘लूटकेस’’ में उनके अभिनय की सराहना की। फिल्म में कुणाल एक मध्यमवर्गीय गृहस्थ के किरदार में हैं जिसे पैसों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिल जाता है। कुणाल ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन की लिखावट में एक नोट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें फिल्म देखकर बहुत मजा आया। नोट में लिखा है,“फिल्म का लेखन, निर्देशन और सह-कलाकारों का अदाकारी बेहतरीन थी। लेकिन तुम सबसे अधिक उम्दा थे। तुम्हारे चेहरे का हर भाव, लहजा सब कुछ बेहतरीन था। अच्छा काम करते रहो और आगे बढ़ते रहो।”

इसे भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, बोले- मैं घर जाने के लिए बहुत खुश हूं

कुणाल ने कहा कि महानायक द्वारा सराहना मिलने के बाद वह बहुत खुश हैं और उनके लिए यह अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव है। 37 वर्षीय कुणाल ने ट्वीट किया, “ऐसा होता है, मैंने सुना था और पढ़ा था। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि एक दिन मैं भी इस लायक बन पाऊं। अमिताभ बच्चन सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिये बहुत मायने रखता है।’’ राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी “लूटकेस” फिलहाल डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है और इसमें खेमू के साथ रसिका दुग्गल, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी हैं।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े

समुंदर की गहराई में अब दुश्मन की खैर नहीं, नेवी में शामिल हुआ MH-60R रोमियो