0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े

By अभिनय आकाश | Dec 17, 2025

शिक्षा मंत्रालय द्वारा संसद में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, कुल 5,149 सरकारी स्कूलों में कोई छात्र नहीं है और इनमें से लगभग 70 प्रतिशत स्कूल, जिनमें 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में शून्य नामांकन दर्ज किया गया है, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। तेलंगाना में लगभग 2,081 शून्य नामांकन वाले स्कूल हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में ऐसे संस्थानों की संख्या 1,571 है। एकीकृत जिला सूचना प्रणाली फॉर एजुकेशन प्लस (UDISE+) के आंकड़ों से पता चला है कि तेलंगाना में सबसे अधिक 315 स्कूल नलगोंडा जिले में, 167 महबूबबाद में और 135 वारंगल में खाली हैं।

इसे भी पढ़ें: Telangana Govt ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जांच के आदेश दिये

वहीं पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता में 211 सरकारी स्कूलों में शून्य नामांकन है - जो देश में दूसरा सबसे अधिक आंकड़ा है। इसके बाद अगले दो जिले पूर्वी मेदिनीपुर (177) और दक्षिण दिनाजपुर (147) हैं। आंकड़ों के अनुसार, 10 से कम या शून्य नामांकन वाले स्कूलों की संख्या में भी तीव्र वृद्धि देखी गई है। पिछले दो वर्षों में, ऐसे सरकारी स्कूलों की संख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है - 2022-23 में 52,309 से बढ़कर 2024-25 में 65,054 हो गई है। सरकार ने लोकसभा में सांसदों कार्ति पी चिदंबरम और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के प्रश्नों के लिखित उत्तर में बताया कि ये स्कूल अब देश के कुल सरकारी स्कूलों का 6.42 प्रतिशत हैं।

इसे भी पढ़ें: Telangana में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पूरे भारत में वर्तमान में 1.44 लाख शिक्षक ऐसे सरकारी स्कूलों में तैनात हैं जिनमें 10 से कम छात्र हैं या कोई नामांकन नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में, इस कम नामांकन श्रेणी के 6,703 सरकारी स्कूलों में 27,348 शिक्षक नियुक्त हैं, जिसके परिणामस्वरूप प्रति स्कूल लगभग चार शिक्षकों का अनुपात है। इसी प्रकार, बिहार ने ऐसे 730 स्कूलों के लिए 3,600 शिक्षकों को तैनात किया है, यानी प्रति संस्थान औसतन लगभग पांच शिक्षक - जो इस श्रेणी के लिए राष्ट्रीय औसत 2.2 से दोगुने से भी अधिक है।

प्रमुख खबरें

बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन का ऐलान, कौन सा मिसाइल टेस्ट करने वाला है भारत

Goa Nightclub Fire: लूथरा बंधुओं को 5 दिन की पुलिस हिरासत, गोवा की अदालत ने सुनाया फैसला

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास