जम्मू कश्मीर के सांबा में गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थ जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2025

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को एक वन क्षेत्र से कुछ गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थ जब्त किया और कहा कि समय पर इसकी बरामदगी से राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा किए जा रहे नुकसान पहुंचाने के प्रयास को टाल दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चिल्ला डांगा के कवला जंगल से एके आसॉल्ट राइफल की 29 गोलियां, उसकी मैगजीन और कुछ विस्फोटक पाउडर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चिल्ला डांगा में गश्त कर रहे पुलिस दल को विश्वसनीय सूत्रों से जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद एक पेड़ के खोह से इसे बरामद किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि इस बरामदगी से राष्ट्र-विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया और नुकसान पहुंचाने की बड़ी घटना को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि सांबा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और राष्ट्र विरोधी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया