एमनेस्टी को नहीं दी कोई क्लीन चिट: जी परमेश्वर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

बेंगलुरू। एमनेस्टी इंटरनेशनल विवाद में निशाने पर आने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि उन्होंने इस संगठन को क्लीन चिट नहीं दी है जिस पर एक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्वप्रथम मुझे स्पष्टीकरण देने दिया जाए क्योंकि मीडिया में ढेर सारी बातें हो रही है... मैं बड़ी साफगोई से कहूं...मैंने एमनेस्टी इंटरनेशनल को क्लीन चिट नहीं दी है।’’

 

अपने बयान की कड़ी आलोचना होने के बाद वह नुकसान की भरपाई में जुट गए हैं। सोमवार को उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल मैंने जो बात कही, वह यह थी कि मैंने एमनेस्टी इंटरनेशनल के किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल होने की बात नहीं सुनी। दूसरी बात यह है कि जांच चल रही है और मैं कोई बेवकूफ नहीं हूं जो कह दूं कि सबकुछ ठीक है।’’

 

एक सवाल के जवाब में परमेश्वर ने कहा, ‘‘मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया। यही वजह है कि मैं अनावश्यक प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।’’ उन्होंने कहा कि वह इस घटना की पुलिस जांच में कोई दखल नहीं देने जा रहे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा था कि आजादी के नारे को भाषण की स्वतंत्रता नहीं माना जा सकता और उन्होंने इस मुद्दे को लेकर ‘वोटबैंक की राजनीति करने’ पर कांग्रेस एवं उसकी कर्नाटक सरकार की आलोचना की थी।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?

Ram Sutar: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, PM Modi ने जताया दुख

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah