आम्रपाली ने न्यायालय को बताया: नौ संपत्तियां सील की गईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

नयी दिल्ली। आम्रपाली समूह ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसकी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बिहार के राजगीर तथा बक्सर स्थित नौ संपत्तियों को शीर्ष अदालत के आदेशानुसार सील कर दिया गया है। न्यायमूर्ति यू. यू. ललित और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने आम्रपाली समूह से कहा है कि वह आज दोपहर दो बजे तक अपनी संपत्तियों को सील किए जाने के संबंध में एक शपथ पत्र दायर करे।

पीठ ने जिन दस्तावेजों की ऑडिट होनी है उसके संबंध में दो फॉरेंसिक ऑडिटरों रवि भाटिया और पवन कुमार अग्रवाल की संतुष्टि जानने के लिये उनसे दोपहर दो बजे न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। पीठ आज दोपहर दो बजे मामले पर सुनवाई करेगी। 

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की