Canada की संसद में उठा अमृतपाल सिंह का मुद्दा, भारत ने दिया ये जवाब

By अभिनय आकाश | Mar 24, 2023

पंजाब का मामला कनाडा की संसद में उठा। कनाडा के एफएम मेलानी जोली ने कहा कि हम पंजाब में विकसित स्थिति से अवगत हैं, इसका बहुत बारीकी से अनुसरण कर रहे हैं। हम अधिक स्थिर स्थिति में लौटने की आशा करते हैं। कनाडा के सांसद इकविंदर गहीर द्वारा मामला उठाए जाने के मामले के जवाब में कनाडा एफएम ने जवाब दिया। कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा कि हम पंजाब की स्थिति से अवगत हैं और हम बहुत बारीकी से इस पर नजर रख रहे हैं। हम आशा करते हैं कि स्थिति बेहतर होगी। हम समुदाय (सिख समुदाय) के कई सदस्यों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे, आप हम पर भरोसा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत पर 'निगरानी' के चक्कर में खालिस्तानियों का गुलाम न बन जाए कनाडा, ट्रूडो ने पंजाब को लेकर क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने लंदन में हमारे उच्चायोग के बाहर जो कुछ हुआ, उस पर प्रासंगिक एजेंसियों के साथ घटना की रिपोर्ट साझा की है। अब यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर निर्भर है कि वे इसके बारे में क्या कर सकते हैं। पंजाब में अधिकारी भगोड़े(अमृतपाल सिंह) को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं। हम विदेशों में लोगों से आग्रह करेंगे कि सोशल मीडिया पर कुछ तत्वों द्वारा प्रसारित गलत और प्रेरित बयानों से बचें। 

प्रमुख खबरें

3500 जवान करेंगे हमास पर हमला? गाजा पर पाकिस्तान का खतरनाक प्लान

Tata Motors का बड़ा ऐलान: 2030 तक पोर्टफोलियो में शामिल होंगी 5 नई इलेक्ट्रिक कारें

पलानीस्वामी ने चेन्नई में पीयूष गोयल से की मुलाकात, चुनाव पूर्व संभावित समझौते की कोशिश

Mercedes-Benz India की 2026 में हर तिमाही में कीमतों में वृद्धि करने की योजना