Amritsar Temple Attack 2025 | NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

By रेनू तिवारी | Jan 23, 2026

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को 2025 के अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला मामले में अपनी चल रही जांच के तहत पंजाब में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी ने सीमावर्ती जिलों- अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में कुल 10 स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इसमें कहा गया है, ‘‘तलाशी के दौरान मोबाइल/डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की गईं।’’

NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी 

यह मामला पिछले साल 14 मार्च की रात को अमृतसर के शेर शाह रोड स्थित खंडवाला में ठाकुर द्वार सनातन मंदिर के बाहर हुए विस्फोट से संबंधित है। बयान में कहा गया है, ‘‘यह हमला कई विदेशी एजेंट के निर्देश पर किया गया था, जिन्होंने क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए विस्फोटक और हथियारों की व्यवस्था की थी।’’ इसमें कहा गया है कि मंदिर पर हमला ‘‘पंजाब राज्य में विभिन्न आतंकी समूहों के गुर्गों द्वारा आतंकी साजिश के तहत किए गए कई ऐसे ग्रेनेड हमलों में से एक था’’।

राज्य पुलिस से जांच का जिम्मा लेने के बाद, एनआईए ने पाया कि अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड आरोपी विशाल और गुरसिदक द्वारा फेंका गया था। इसने कहा कि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुरसिदक की मौत हो चुकी है। संघीय एजेंसी के अनुसार, दोनों ने बटाला के कादियान निवासी शरणजीत कुमार से विस्फोटक प्राप्त किया था, जो झारखंड और बिहार भाग गया था और बाद में सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

क्या था 2025 का अमृतसर हमला?

साल 2025 में अमृतसर के एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था, जिसने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी थीं। इस हमले के पीछे आतंकी समूहों और सीमा पार से संचालित होने वाले नेटवर्क के हाथ होने की आशंका जताई गई थी। एनआईए इस मामले में 'टेरर फंडिंग' और 'विदेशी सांठगांठ' के कोण से गहराई से जांच कर रही है। 

छापेमारी के मुख्य बिंदु:

अमृतसर: शहर और ग्रामीण इलाकों में संदिग्धों के आवासों की जांच।

तरनतारन और गुरदासपुर: सीमा से सटे इलाकों में आतंकी नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध लिंक की तलाश।

जब्ती: सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, संदिग्ध दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। 

प्रमुख खबरें

Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार

19 Minute Video का Viral Trend बना Cyber Crime का हथियार, Privacy Leak पर है सख्त कानून

Team India का नया हिटमैन! तूफानी पारी के बाद Abhishek Sharma बोले- अभी सुधार की गुंजाइश है

KTR का Congress पर बड़ा हमला, बोले- पागल के हाथ में पत्थर बन गया Telangana