आम जनता को लगा महंगाई का झटका, Amul ने बढ़ाए दूध के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपये अधिक

By रितिका कमठान | Apr 01, 2023

नई फाइनेंशियल ईयर के पहले ही दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने एक अप्रैल को ही आम जनता की जेब पर वार करते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक अप्रैल को अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

 

बता दें कि दिसंबर 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार दूध के दाम में इजाफा किया गया है। हालांकि राहत है कि ये बढ़ोतरी अमूल ने सिर्फ गुजरात राज्य में की है। इस बढ़ोतरी को पूरे देश में लागू नहीं किया गया है। वैसे इस बढ़ोतरी के पीछे कारण बताया गया है कि चारा और परिवहन की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों को बढ़ाया गया है। अमूल के दूध की कीमत में दो रूपये की बढ़ोतरी के बाद अब अमूल भैंस दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर और अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये हो गई है।

 

जानकारी के मुताबिक नई कीमतें शनिवार एक अप्रैल से लागू हुई है। बता दें कि बीते छह महीने में ये दूसरा मौका है जब अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के होने से अब आम जनता का बजट बिगड़ सकता है। इससे पहले अमूल ने पूरे देश भर में दूध के दामों में इजाफा किया था। हालांकि इस बार इजाफा सिर्फ गुजरात में हुआ है। अमूल द्वारा कीमतों में किए गए इजाफे के बाद संभावना है कि अन्य कंपनियां जैसे मदर डेयरी आदि भी दूध के दामों में इजाफा कर सकती है।

 

ये हुई दूध की कीमत

अमूल गोल्ड के आधा लीटर दूध की कीमत 32 रूपये हो गई है। अभी तक यह इसका भाव 31 रुपये था। वहीं, आधा लीटर में अमूल शक्ति दूध की नई कीमत 29 रूपये, अमूल काउ मिल्क की 27 रूपये, अमूल ताजा 26 रूपये, अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध 25 रूपये हो गई है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!