एएन-32 की खोज जारी, एक दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

By अंकित सिंह | Jun 04, 2019

असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान सोमवार को लापता हो गया था। लापता हुए विमान एएन-32 में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। वायुसेना ने एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को काम पर लगाया है जिसमें सुखोई-30 और सी-130 शामिल है पर अब तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सेना के सी -130 जे और जमीनी गश्ती दल अभी भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में वायुसेना के उपप्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ समय से लापता वायु सेना के एएन-32 विमान के संबंध में भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बातचीत की। उन्होंने मुझे वायुसेना के इस लापता विमान को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी। मैं इसमें सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करता हूं।’’

 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut