जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2025

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस ने ऊंचाई वाले इलाके सेओज धार से लगे दूदू पुलिस थाना क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुठभेड़ जारी है। एसओजी, पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें मौके पर मौजूद हैं।’’ खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया।

ससे पहले, व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि किश्तवाड़ के एक इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान रात लगभग आठ बजे कोर के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे