Australia के एक फैन स्टेडियम में बना दिया माहौल, लगाए जय श्री राम के नारे

By रितिका कमठान | Oct 29, 2023

भारत में इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है। वर्ल्ड कप के आयोजन के दौरान ही 28 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फैंस ने भी स्टेडियम में देखा। इस मैच का दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

दरअसल मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन ने स्टेडियम में जय श्री राम के नारे लगाए। ये फैन भारत का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का था। स्टेडियम में यू वर्क ब्लू कलर का सूट पहने हुए दिख रहा है। युवक के आसपास भारतीय क्रिकेट फैंस बैठे हुए मैच का आनंद ले रहे हैं। इसी बीच जो वक्त जय श्री राम के नारे लगवाता है और फैंस भी उसका साथ देते हुए नजर आते है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से न्यूजीलैंड को मात दे दी है। न्यूजीलैंड की टीम की इस टूर्नामेंट में ये दूसरी है। इस टूर्नामेंट में कीवी टीम बेहतरीन फॉर्म में दिखी है।

 

ऑस्ट्रेलिया फैन द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसा ने भारती नारी लगाएं हों। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के फैंस भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दिखाई दिए थे।

प्रमुख खबरें

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान

नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ गए, इस तरह से करें सही देखभाल