By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025
मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके से आठ फुट लंबा अजगर बचाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह अजगह बुधवार रात एक राजमार्ग के पास कलानगर इलाके में देखा गया था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बचावकर्ता कौशिक किनी और ऋषित सावंत की मदद ली और अजगर को बचा लिया गया। कुछ दिन पहले पड़ोसी धारावी इलाके में एक ‘डक्ट’ से नौ फुट लंबा अजगर बचाया गया था।