छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तालाब में डूबने से एक हाथी शावक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2025

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह हादसा कल उस समय हुआ, जब विचरण कर रहे लगभग 22 हाथियों का झुंड छाल रेंज के औरानारा स्थित तालाब में नहाने गया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक वर्ष से भी कम उम्र की एक मादा हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई जिसके शव को अन्य हाथियों ने खींच कर बाहर निकाला।

उपाध्याय ने बताया कि जंगल के भीतर स्थित इस तालाब की गहराई 10-12 फुट है। वनमंडलाधिकारी का कहना है कि जब वन विभाग को मामले की जानकारी मिली तब उसके एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आज सुबह तीन चिकित्सकों के दल ने हाथी शावक का पोस्टमार्टम किया तथा जंगल में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार हाथी शावक की मौत पानी में डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 50 हाथियों का झुंड अलग अलग विचरण कर रहा है। वन विभाग आसपास के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत