दिल्ली में आठ देशों के लोक कलाकरों का होगा समागम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

नई दिल्ली। मांडी स्थित लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट आफ मैनेंजमेंट एंड साईसेंस, तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम वर्ल्ड पीस थीम पर आधरित है। यह कार्यक्रम लिंग्याज गुप के सहयोग से दिल्ली NCR के विभिन्न जगहो पर भी आयोजीत किया जा रहा है जिसमे विश्व भर के कलाकर भाग ले रहे है।

 

जिसके द्वारा विश्व की संस्कृतिक जड़ो को मजबुत बनाया जा सके। भारत विश्व में संस्कृतिक जुड़ाव रखता है और ऐसें में राजधानी में यह कार्यक्रम संस्कृतिक उत्थान का कार्य करेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन तीन देशों (बोलिविया, इकवडार, रोमानिया) के राजदूतो के द्वारा विभिन्न देशों के कलाकरा की उपस्थित में लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट आफ मैनेंजमेंट एंड साईसेंस, में दिनांक 12 अक्टूबर 2018 को किया जाएगा। 

 

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुल 15 टीम भाग ले रही हैं। पिछले दो दिन से लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट आफ मैनेंजमेंट एंड साईसेंस के छात्र छात्राएं दिल्ली भम्रण कर रहे है। 

 

 

IEFF में नृत्य प्रदर्शन, पारंपरिक संगीत, कार्यशालाएं और चर्चाएं शामिल हैं। यह एक जीवंत और रोमांचक त्योहार है जो विश्व स्तरीय लोकगीत कलाकारों की भारतीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए विशेषज्ञता की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है, जो शाही वेशभूषा के साथ जातीय अनैतिक परंपराओं को चित्रित करता है जो अद्वितीय सांस्कृतिक विविधता का निर्माण करता है, इस प्रकार सभी के लोगों के लिए एक मजेदार दिन प्रदान करता है उम्र और जीवन की सैर। 

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली

Lok Sabha Elections 2024 । कमलजीत सहरावत ने किया नामांकन दाखिल, जन सैलाब उमड़ा । Delhi BJP

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर गदगद हुए बृजभूषण शरण सिंह, पार्टी का किया धन्यवाद, TMC ने उठाए सवाल