सड़क सुरक्षा एंव मोटर वाहन अधिनियम 2019 पर पीजीडीएवी कॉलेज ने की एक पहल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2019

महिला विकास प्रकोष्ठ एवं हीरो मोटो कॉर्प के सहयोग से 'Road safety and new motor vehicle act 2019' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं 'एक पहल' की नोडल आफिसर डॉ० रूक्मिणी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय का यह पहला कॉलेज है, जहां पर कॉलेज की छात्राओं के लिए दुपहिया वाहन प्रशिक्षण कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मई 2019 से हीरो मोटोकार्प के द्वारा कराया जा रहा है, जो कि महिला सशक्तिकरण की ओर एक प्रभावी पहल है। 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, भारत भूमि की भक्ति करने वाला ही हिन्दू है

इस अवसर पर वर्कशॉप के मुख्य अतिथि श्री सुनील मल्होत्रा, सीनियर मैनेजर, हीरो मोटोकॉर्प (लि०मि०) ने विद्यार्थियों को बताया कि 1.5 लाख लोग प्रतिवर्ष रोड एक्सीडेंट में मरते हैं। इस वर्कशॉप से सड़क सुरक्षा के कानून जो विद्यार्थी सीखकर जा रहे हैं उन्हें वे अपने उपयोग में भी लाऐ। औसतन प्रति घंटे 15 लोग सड़क दुर्घटना में मर जाते हैं, जिसमें 15 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों की सबसे अधिक मृत्यु हो जाती है। कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य डॉ० रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने वर्कशाला में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए। ये हमारे जीवन की रक्षा के लिए है। मोटर अधिनियम 2019 का उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने और उन्हें सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए है। 

इसे भी पढ़ें: सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे का बड़े पैमाने इस्तेमाल करेगी सरकार

वर्कशाप में 'एक पहल' की नोडल आफिसर डॉ० मीना शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत जो नये चालान सरकार के द्वारा लगाए गए हैं, हमें उनका स्वागत करना चाहिए क्योंकि ये सभी की सुरक्षा के लिए हैं। इस अवसर पर एक फ्लेश मॉब ‘say no to single use Plastic and follow Traffic Rules’ का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्किट एंव डांस के द्वारा पर्यावरण के हित में Single use Plastic का प्रयोग नहीं करने का सन्देश दिया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA